09 अक्टूबर को शुक्र के कन्या राशि में गोचर और सूर्य के साथ बनने वाला नीचभंग राजयोग तीन राशियों के लिए शुभ रहेगा। इन जातकों को करियर, धन, प्रेम और सामाजिक सम्मान में विशेष लाभ मिल सकता है। यह समय तरक्की, स्थिरता और सफलता का प्रतीक बनेगा।