संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पाकिस्तान पर झूठे प्रचार और मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर तीखा प्रहार किया। राजदूत परवतनेनी हरीश ने 1971 के पाकिस्तानी नरसंहार का उल्लेख करते हुए कहा कि “जो देश अपने नागरिकों पर बम बरसाता है, वह दूसरों को नसीहत न दे।” भारत ने कश्मीर पर अपना रुख दोहराया।