विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 में भावुक हो गए. इस अवसर पर उन्हें ‘टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार भी मिला. हंसते-हंसते उन्होंने अपने 10 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में झेले गए संघर्ष, चोटें और टीम से बाहर रहने के कठिन अनुभव साझा किए.