Singer Rajveer Jawanda Passes Away: पंजाबी संगीत जगत के मशहूर गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा का बुधवार को निधन हो गया। 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास उनकी मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। 35 वर्षीय जवंदा का मोहाली के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन से पूरी पंजाबी इंडस्ट्री शोक में है।