महीनों के सस्पेंस के बाद चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने खुलासा किया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनका "राजनीतिक स्टार्टअप", जन सुराज पार्टी चुनावों में या तो पहले स्थान पर आएगी या सबसे आखिर में. क्या जन सुराज गेमचेंजर साबित होगी या वोटकटवा? चुनाव पूर्व सर्वेक्षण क्या कहते हैं?