वैसे तो पाकिस्तान खुद कई टुकड़ों में बंट चुका है। भारत से अलग होने के बाद पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए और बांग्लादेश का जन्म हुआ। अभी भी पाकिस्तान बलूचिस्तान से लेकर खैबरपख्तूनख्वा और पीओजेके तक खंड-खंड हो चुका है और झूठी एकजुटता की उसकी दीवारें खंडहर हो चुकी हैं। मगर पाक है कि मानता नहीं।