पवन सिंह या ज्योति, किसके साथ दे रहे हैं भोजपुरी स्टार के गांववाले?

Wait 5 sec.

Bhojpuri star  Pawan Singh और उनकी पत्नी Jyoti Singh के बीच चल रहे Controversy ने काफी headlines बटोरी हैं। लेकिन अब उनके गांव से एक बड़ा बयान सामने आया है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। गांववालों ने साफ शब्दों में कहा है कि “हम Pawan Singh को चुनाव जितवाएंगे।” इससे ये साफ होता है कि Controversy के बावजूद Pawan Singh को अपने गांव और इलाके से tremendous support मिल रहा है। Pawan Singh इन दिनों अपनी wife  Jyoti के लगाए गए serious allegations को लेकर Discussion में हैं। वहीं, उनके गांव के लोग मानते हैं कि Pawan हमेशा से ही गांव का नाम रोशन करते आए हैं और उनके साथ injustice नहीं होना चाहिए। “Pawan hamare garv hain, hum unka saath denge,” ऐसा कहना है कई गांव  का। social media पर भी ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। कई fans  का कहना है कि यह support दिखाता है कि Pawan Singh की popularity और लोगों के बीच उनकी image अब भी मजबूत है। अब देखना होगा कि आने वाले चुनावों और विवादों के बीच यह support  Pawan Singh के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है।