बिहार चुनाव में एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। चिराग पासवान 24 से 26 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि तय फॉर्मूला के तहत उनके लिए 24 सीटें तय की गई थीं. अगर चिराग को दो सीटें और मिलती हैं, तो सहयोगी दलों में से किसी के हिस्से से दो सीटें कम हो जाएंगी.पहले से तय फॉर्मूला के अनुसार 102 सीटें जनता दल यूनाइटेड, 101 सीटें बीजेपी, 24 सीटें चिराग पासवान की पार्टी और 8 सीटें हम पार्टी को मिलनी थीं. कुशवाहा को भी 8 सीटों पर सहमति थी। अब चिराग पासवान दो सीटें और मांग रहे हैं, जिससे खींचतान बढ़ती नजर आ रही है.