बिहार चुनाव में शब्द बने 'हथियार', लालू के अटैक पर 'जोड़ी' का दमदार जवाब!

Wait 5 sec.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ''छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह''...इन सात शब्दों के माध्यम से बिहार के चुनावी मैदान में नये 'सुर' से जनता के बीच सियासी संग्राम का आह्वान किया है तो भाजपा ने ''25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश'' का नारा बुलंद किया है. राजनीति के जानकारों की नजर में दोनों ओर से दिए गए ये नारे सिर्फ नारे या जुमले भर नहीं, बल्कि बिहार की सत्ता की दिशा तय करने वाले राजनीतिक संदेश हैं जो जनता के मन में असर छोड़ने को तैयार हैं. आइए समझते हैं यह पूरी राजनीति क्या है?