धान न बोया तो घबराइए मत...सरसों की ये प्रजातियां दे सकती हैं बम्पर कमाई

Wait 5 sec.

कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रामईश्वर प्रसाद ने किसानों से कहा है कि अक्टूबर सरसों की बुवाई के लिए सबसे अनुकूल महीना है. इस समय बोई सरसों जल्दी बढ़ती है और माहू जैसे कीटों से कम प्रभावित होती है.