'मेरा वक्त खराब चल रहा है!', पहले घर की घड़ी देखिए, शायद वक्त नहीं दिशा हो गलत

Wait 5 sec.

Vastu For Wall Clock: वास्तु के अनुसार घड़ी सिर्फ समय बताने वाला यंत्र नहीं, बल्कि ऊर्जा और भाग्य का संकेत है. सही दिशा, सही रंग और सही शेप वाली घड़ी आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी लाती है, जबकि गलत घड़ी समय को बिगाड़ सकती है. इसलिए अगली बार जब कोई कहे “मेरा वक्त खराब चल रहा है”, तो पहले उसके घर की घड़ी देखिए - शायद वक्त नहीं, दिशा ही गलत हो!