सूजने लगा 24 साल की लड़की का शरीर, हाथों पर आ गए चकत्ते, फिर...

Wait 5 sec.

वेल्स की एक युवा धाविका जॉर्जिया टेलर की अचानक हुई मौत ने पूरे ब्रिटेन को झकझोर दिया है. डॉक्टरों ने जिन लक्षणों को साधारण एलर्जी समझा वही लक्षण आखिरकार उसकी जान ले गए. 24 साल की जॉर्जिया ऊर्जावान और स्वस्थ युवती थीं, जिन्होंने इसी साल अप्रैल में लंदन मैराथन दौड़ी थी लेकिन अगस्त में वह अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ीं और कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई.