ग्वालियर पंजाबी परिषद समिति ग्वालियर द्वारा का सामूहिक करवा चौथ पूजन 10 अक्टूबर शुक्रवार को सनातन धर्म मंदिर में शाम चार बजे से पूजन प्रारंभ होगा। समिति एवं समाज के मीडिया प्रभारी राजू पंडित ने बताया आयोजन को लेकर समिति बनाई गई जिसमें मुख्य संयोजिका सिम्मी अजीत कुकरेजा होगी।