दिल्ली-NCR में भी आया गले लगने का कारोबार, दोस्त बनने का दावा मगर ‘हैप्पी एंडिंग’ को भी तैयार!

Wait 5 sec.

लगभग पांच हजार रुपये में रॉनी आपके साथ तीन घंटे बिताएगा. आप फिल्म देखना चाहें, पार्टी करें, रोना चाहें, या साथ लेटकर बातें करना चाहें, वो पूरी तरह आपका है. रॉनी कडल थैरेपिस्ट है, यानी गले लगाकर इलाज करने वाला प्रोफेशनल. लेकिन सब कुछ उतना प्रोफेशनल भी नहीं. रॉनी खुद भी कहता है- कई बार 'हैप्पी एंडिंग' भी हो जाती है.