1989 का भागलपुर दंगा बिहार के इतिहास का सबसे भयावह नरसंहार था. 250 गांव जल गए, 1800 से ज्यादा लोग मारे गए थे. उस दंगे को भले ही 36 साल गुजर चुके हों, लेकिन दंगे की आग में जलने वाली सैकड़ों महिलाओं और बच्चों की चीखें आज भी उस धरती पर गूंजती हैं. उन दंगों का शिकार बने पीड़ितों के लिए इंसाफ आज भी अधूरा है. सियासी गलियारों में अब उन दंगों का जिक्र होता है.