Cough Syrup Case: 23 बच्चों की मौत के जिम्मेदार कफ सीरप कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को एसआईटी लाई छिंदवाड़ा

Wait 5 sec.

मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सीरप पीने से 23 बच्चों की मौत के मामले में तमिलनाडु की श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक जी. रंगनाथन को एसआईटी ने चेन्नई से गिरफ्तार किया था। आज रंगनाथन को छिंदवाड़ा लाया गया है।