Video: कान्हा टाइगर रिजर्व MP में बाघ-बाघिन आए आमने-सामने, रोमांचित हुए सैलानियों ने कैमरे में कैद किया दुर्लभ पल

Wait 5 sec.

Virial Video: कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को रोमांचित कर देने वाला दृश्य देखने मिला। मुक्की जोन में नर बाघ टी-125 और बाघिन टी-106 के बीच अनोखा दृश्य कैमरे में कैद हुआ, जब दोनों कुछ सेकंड के लिए दो पैरों पर खड़े दिखाई दिए। इस दुर्लभ पल ने सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वीडियो तेजी से वायरल हो गया।