Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आंटी का खाना खाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान ही नहीं, बल्कि घिन से भर गए हैं.वीडियो में आंटी जिस तरीके से खाने पर टूट पड़ती हैं, उसमें न तो प्लेट में सलीका दिखता है और न ही खाने में कोई तहजीब – हर कौर मानो मैदान-ए-जंग से उठाया गया हो! चबाने से ज़्यादा आवाज़ और अंदाज़ ऐसा कि देखने वाले अपनी भूख ही भूल जाएं। यूज़र्स ने वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स की बौछार कर दी है, कोई कह रहा है भूख नहीं, भूचाल है, तो कोई बोला ये खाने की वीडियो है या हॉरर क्लिप?