Famous Bhojpuri cinema actor Pawan Singh एक बार फिर serious disputes में घिर गए हैं। उनकी Wife Jyoti Singh ने हाल ही में media के सामने आकर shocking वाले allegation लगाए हैं। Jyoti का कहना है कि Pawan Singh ने उन्हें Forcefully abortion pills खिलाई थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने करीब 25 गोलियां खा ली थीं, जिसके बाद उनकी health अचानक बिगड़ गई और night के समय उन्हें तुरंत hospital ले जाना पड़ा। Jyoti ने कहा कि उस night उनकी life barely survived और यह उनके life का सबसे painful moment था। उन्होंने Pawan Singh पर mental और physical harassment के भी Serious allegation लगाए हैं। press conference के दौरान Jyoti emotional होकर रो पड़ीं और कहा कि अब वह Justice चाहती हैं ताकि किसी और women को ऐसा Suffering न झेलना पड़े। उन्होंने Society और Administration से गुहार लगाई है कि उन्हें Justice दिलाया जाए। social media पर यह खबर तेजी से viral हो रही है, जहां fans दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ लोग jyoti के Support में सामने आ रहे हैं, जबकि कुछ Pawan Singh का side ले रहे हैं। हालांकि, अब तक Pawan Singh की ओर से इस पूरे मामले पर कोई official statement सामने नहीं आया है, लेकिन Controversy लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।