Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav ने हाल ही में दिए एक Interview में अपने ऊपर fan mooment crage को बताया उन्होंने बोलै की एक लड़का आया बोला अगर फोटो नहीं खिवचवाओगे तो नस काट लूंगा और हमारे बिहार में इस बात को ऐसे बताया गया news बनायीं गई की Khesari Lal Yadavके ऊपर हुआ हमला अब क्या बताऊ मैं साथ ही उन्होंने बोला की अब मैं जैसा काम करूगा वैसा ही मेरे Children देखेंगे और करेंगे इस वजह से मैं अब बहुत carefully work करता हू उन्होंने बताया कि किस तरह कुछ लोगों ने उनकी सफलता से जलकर उनके खिलाफ बहुत सरे झूंठे allegation लगते हैं । Khesari ने कहा कि उन्होंने हमेशा hard work और honesty से काम किया है, लेकिन कुछ लोग उनकी Progress से upset हैं। इस दौरान उन्होंने Bhojpuri Industry के बदलते माहौल, अपने Conflict और आने वाले Projects पर भी खुलकर बात की। Interview में Khesari का emotional और outspoken अंदाज fans को खूब पसंद आ रहा है।