Edited by:Rakesh Ranjan KumarAgency:आईएएनएसLast Updated:October 07, 2025, 23:35 ISTBihar Chunav 2025: सुधांशु त्रिवेदी ने 'इंडिया' गठबंधन और लालू प्रसाद यादव परिवार पर तंज कसा, तेजस्वी यादव की नेतृत्व स्थिति पर सवाल उठाए, जबकि एनडीए की एकजुटता और पीएम मोदी के 25 साल की उपलब्धि सराही.ख़बरें फटाफटगूगल पर News18 चुनेंकांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ राजद विधायक तेजस्वी यादव. (पीटीआई)जयपुर. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. हर पार्टी एक-दूसरे पर तंज कसने और खुद को बेहतर साबित करने में जुटी है. इसी बीच भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने न सिर्फ ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला बोला, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार पर भी तंज कसा.सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के साथ मिलकर यात्राएं कीं, उन्हें प्रधानमंत्री तक कह दिया, लेकिन राहुल गांधी ने कभी यह साफ नहीं किया कि बिहार में महागठबंधन का असली नेता कौन है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को इस बात से गहरी चोट पहुंची है. उनका मुंह लटक गया है. वो समझ नहीं पा रहे कि आखिर उन्हें महागठबंधन में नेता माना भी जा रहा है या नहीं.भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव भले ही बिहार में विपक्ष का चेहरा बनने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन महागठबंधन के अंदर ही एकजुटता नहीं दिख रही. उनके साथी दलों ने भी उन्हें खुले तौर पर अपना नेता घोषित नहीं किया है.त्रिवेदी ने तंज कहा कि लालू प्रसाद यादव, जो कभी खुद को गरीब-गुरबा का नेता बताते थे, अब अपने ही परिवार में नेतृत्व को लेकर उलझे हुए हैं. उनके सामने दुविधा है, इस बेटवा का नेता बनूं या उस बेटवा का, इस बिटिया का नेता बनूं या उस बिटिया का. बिहार की जनता सब देख रही है, कौन सत्ता के लिए लड़ रहा है और कौन जनता की सेवा के लिए.उन्होंने कहा कि इसके विपरीत एनडीए एकजुट और मजबूत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई राह देखी है. केंद्र और राज्य दोनों की सरकारें जनता के भरोसे पर खरी उतरी हैं.पीएम मोदी के सत्ता में 25 साल पूरे होने पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 7 अक्टूबर भारतीय राजनीति के लिए ऐतिहासिक दिन है. ठीक आज ही के दिन 2001 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने लगातार जनता की सेवा, सुशासन और विकास के नए कीर्तिमान बनाए हैं. पहले गुजरात में उन्होंने विकास का जो मॉडल दिया, उसे दुनिया ने सराहा. फिर, प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को आर्थिक, कूटनीतिक और सामरिक दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenationबिहार में महागठबंधन का नेता कौन? राहुल गांधी चुप, तो तेजस्वी का चेहरा लटकाऔर पढ़ें