Meerut Latest News: मेरठ से एक भावुक कहानी सामने आई है जहां एक परिवार अपने पालतू तोते के गुम हो जाने से गहरे सदमे में है. तीन साल से परिवार का हिस्सा रहा उनका तोता कहीं चला गया और अब तक नहीं लौटा. परिवार ने उसे ढूंढने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है.