सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में 2 लोगों ग्रामीणों की पूरे गांव और परिवार के सामने निर्ममता से हत्या कर दी। माओवादियों ने सोमवार रात को अचानक गांव में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान माआवादियों ने मृतकों के परिजनों के साथ बी बर्बरता की।