हाथी पर सवार हो आएंगी मां दुर्गा, जानें कलश स्थापना मुहूर्त, व्रत कैलेंडर

Wait 5 sec.

Shardiya Navratri Kab Hai 2025: शारदीय नवरा​त्रि का शुभारंभ आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से है. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. इस साल कलश स्थापना के लिए 3 मुहूर्त हैं. यह नवरात्रि 10 दिनों की होगी. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं कि शारदीय नवरा​त्रि कब से शुरू है? यहा देखें कलश स्थापना मुहूर्त और शारदीय नवरा​त्रि व्रत का कैलेंडर.