मराठा आरक्षण: देवेंद्र फडणवीस सरकार दो फाड़, दिग्गज OBC नेता ने की बगावत!

Wait 5 sec.

Last Updated:September 03, 2025, 13:12 ISTछगन भूजबल ने मराठाओं को आरक्षण देने के लिए ओबीसी आरक्षण में किसी भी बदलाव का कड़ा विरोध किया है.महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार मराठा आरक्षण के मुद्दे पर बुरी तरह उलझ गई है. एनसीपी के सीनियर ओबीसी नेता और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले अपनी नाराजगी जाहिर कर खुली बगावत का संकेत दे दिया. मीटिंग से भुजबल की दूरी को मराठा आरक्षण से जुड़े हालिया सरकारी आदेश (GR) के खिलाफ नाराजगी से जोड़ा जा रहा है, जिसके तहत मराठा समाज की कुछ मांगें मान ली गई हैं.यह घटना ओबीसी समुदाय में असंतोष को हवा दे रही है, जो मराठा आरक्षण को ओबीसी कोटे में पीछे का दरवाजा बताकर विरोध कर रहा है. भुजबल, अजित पवार गुट की एनसीपी के प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं. उन्होंने सोमवार को मुंबई में ओबीसी नेताओं की बैठक बुलाई थी, जहां मराठा आरक्षण और जीआर पर चर्चा हुई. भुजबल ने कहा कि मराठा समाज को ओबीसी में शामिल करने से ओबीसी आरक्षण पर गंभीर असर पड़ेगा. कुणबी प्रमाणपत्रों का वितरण ओबीसी समाज को नुकसान पहुंचाएगा. हम मुंबई जाम करने जैसे आंदोलन के लिए तैयार हैं.रिपोर्ट के मुताबिक जीआर में मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर करने वाले मनोज जरांगे पाटिल की आठ मांगों में से छह को मंजूरी दी गई, जिसमें कुणबी प्रमाणपत्र, मुफ्त शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की बात शामिल है. कैबिनेट बैठक से भुजबल की दूरी ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया.एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने भुजबल का समर्थन करते हुए कहा कि वह कैबिनेट के फैसलों से वाकिफ हैं, लेकिन OBC हितों के लिए आवाज उठाना उनका हक है. वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री शंभुराज देसाई ने भुजबल के बयानों को भ्रम फैलाने वाला बताया. पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने भी जीआर को ओबीसी के अधिकारों पर कब्जा करार दिया.मराठा आरक्षण का विवाद2018 में सुप्रीम कोर्ट ने 16 फीसदी मराठा आरक्षण रद्द कर दिया था, क्योंकि यह 50 फीसदी सीमा को पार करता था. 2024 में शिंदे सरकार ने 10 फीसदी अलग कोटा दिया, लेकिन OBC में समावेश की मांग ने तनाव बढ़ाया. भुजबल ने एक इंटरव्यू में कहा कि मराठा ओबीसी में बैकडोर एंट्री न करें. सुप्रीम कोर्ट ने मराठों को पिछड़ा नहीं माना. लोकमत अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ओबीसी नेता प्रकाश शेंडगे और बबनराव तायवाड़े भी भुजबल के साथ हैं. फडणवीस सरकार पर दबाव बढ़ रहा है.homemaharashtraमराठा आरक्षण: देवेंद्र फडणवीस सरकार दो फाड़, दिग्गज OBC नेता ने की बगावत!और पढ़ें