इन चीजों को पहनने से पहले जरूर बरतें सावधानी, वरना सांप बना लेगा अपना शिकार

Wait 5 sec.

बरसात के मौसम में सांपों का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है. इन द‍िनों में  पानी भरने से उनके बिल और ठिकाने डूब जाते हैं इसलिए वह सुरक्षित जगह की तलाश में घर और आंगन तक पहुंच जाते हैं. ‌ ऐसी हालत में छोटी सी लापरवाही भी सांप के हमले की वजह बन जा सकती है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन चीजों को पहनने से पहले आपको सावधानी जरूर बरतनी चाहिए नहीं तो सांप आपको अपना शिकार भी बना सकते हैं. कपड़े और जूते में छिप जाते हैं सांप बरसात में सांप अक्सर सुखी, अंधेरी और आरामदायक जगह तलाशते हैं. कई बार वे कपड़ों के ढेर, बिस्तर, रजाई या जूतों में भी घुस जाते हैं. लोग बिना देखे कपड़े पहन लेते हैं या सीधे जूते डाल लेते हैं और इसी दौरान सांप हमला कर देता है. यही वजह है की बारिश के दिनों में कपड़े और जूते इस्तेमाल करने से पहले खास सावधानी बरतनी चाहिए. क्या करें और क्या ना करें?कपड़े पहनने से पहले उन्हें अच्छी तरह झाडें और अंदर बाहर देख लें.  जूते-चप्पल पहनने से पहले हल्के से ठोककर चेक करें. बिस्तर और रजाई इस्तेमाल करने से पहले एक बार उन्हें खोलकर देख लें. घर के कोनों स्टोर रूम और कबाड़ वाली जगह की सफाई नियमित रूप से करते रहे. बच्चों को खास हिदायत दें कि वह बिना देखें कपड़े या जूते न पहने. क्यों जरूरी है सावधानी?भारत में हर साल लाखों लोग सांप के काटने का शिकार होते हैं और सबसे ज्यादा मामले बरसात के दिनों में दर्ज किए जाते हैं. डॉक्टर और वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट का कहना है कि जरा सी सावधानी बरती जाए तो इन हादसों से बचा जा सकता है.  इसलिए बरसाती मौसम में हर बार जब भी आप कपड़े जूते या लंबे समय से रखी चीज इस्तेमाल करें तो उन्हें ध्यान से देखिए. यह छोटी-सी आदत आपकी और आपके परिवार की जान बचा सकती है.ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में कितनी है ट्रक ड्राइवर्स की सैलरी, भारत से यह कितनी ज्यादा?