curry Leaves Health Benefits: हमारे किचन में कुछ ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जो स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत का खजाना भी होती हैं. इन्हीं में से एक है करी पत्ता, अक्सर लोग इसे केवल खाने में तड़का लगाने तक ही सीमित समझते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटा-सा पत्ता आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.आयुर्वेद में करी पत्ते को कई बीमारियों को दूर करने वाला प्राकृतिक औषधि माना गया है. इसलिए डॉ. उपासना बोहरा का कहना है कि अगर इसे रोजाना सुबह खाली पेट यानी बासी मुंह चबाया जाए, तो यह कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में बेहद मददगार है.ये भी पढ़े- कैंसर से भी खतरनाक होती है यह बीमारी, बोन मैरो ही बन जाता है कब्रिस्तानकोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोलकरी पत्ता शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने का काम करता है. सुबह बासी मुंह इसे खाने से दिल की नसें साफ रहती हैं और हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है.शुगर लेवल रहता है बैलेंसडायबिटीज के मरीजों के लिए करी पत्ता काफी सही चीज है. इसमें मौजूद एंटी-डायबिटिक गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. नियमित रूप से इसे खाने से इंसुलिन की एक्टिविटी बेहतर होती है और शुगर लेवल अचानक बढ़ने या घटने की समस्या नहीं होती.पाचन तंत्र को रखता है दुरुस्तअगर आपको गैस, कब्ज या एसिडिटी की समस्या है, तो करी पत्ता चबाना आपके लिए कारगर उपाय है. यह पाचन को दुरुस्त करता है और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है.वजन घटाने में सहायककरी पत्ते में मौजूद फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर की चर्बी को कम करने में मदद करते हैं. अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो सुबह खाली पेट इसका सेवन आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है.आंखों और त्वचा के लिए फायदेमंदकरी पत्ता विटामिन A और C देता है, जिसकी वजह से आपकी आंख स्वस्थ रहती हैं. साथ ही यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और समय से पहले सफेद होने की समस्या भी कम करता है.सेवन का तरीकासुबह उठने के बाद बासी मुंह 5 करी पत्ते अच्छे से चबाकर खाएं और उसके बाद एक गिलास हल्का गुनगुना पानी पी लें. इस आदत को अगर आप अपनी डेली रूटीन में शामिल कर लेंगे, तो कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करेंगे.इसे भी पढ़ें: डायबिटीज है तो बारिश के मौसम में रखें खास ख्याल, ऐसे मरीजों को जल्दी होता है डेंगूDisclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.