Teacher Anil Pal Success Story: आप सभी ने ऐसे शिक्षकों की कहानी जरूर पढ़ी होगी जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है. लेकिन आज हम ऐसे युवा शिक्षक की कहानी बताने जा रहे हैं जिसका सपना एक अच्छा शिक्षक बनना था. लेकिन हालात ऐसे हुए कि वो टीचिंग छोड़ फास्ट फूड बेचने लगे. जानें इस शिक्षक की कहानी.