पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात का वीडियो एक बार फिर से वायरल है। पुतिन से बात करते वक्त शरीफ अपनी इयरफोन ठीक से नहीं लगा पाए। यह वाकया मंगलवार को बीजिंग में पुतिन से मुलाकात के दौरान हुआ। उन्होंने शरीफ को इयरफोन पहनने का तरीका समझाने की कोशिश की। इस दौरान वे मुस्कुराते भी नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें शहबाज शरीफ के कानों से ट्रांसलेशन इयरफोन बार-बार फिसल रहा है, वे उनसे लग नहीं पा रहा। इसके बाद, पुतिन अपना हेडसेट उठाकर उन्हें पहनने का तरीका दिखाने की कोशिश करते हैं। पूरा वीडियो देखिए... 2022 समिट में ऐसा हुआ था यह पहली बार नहीं है जब शरीफ, पुतिन के सामने इयरफोन पहनने में चूके हैं। ठीक 3 साल पहले भी SCO समिट के दौरान ही ऐसा हुआ था। साल 2022 में उज्बेकिस्तान में SCO समिट से इतर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ शरीफ द्विपक्षीय बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अपने इयरफोन को एडजस्ट करने में दिक्कत आ रही थी। जब चर्चा शुरू हुई तो उनका हेडफोन बार-बार फिसल रहा था। हालांकि इसे ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन ये समस्या कुछ समय तक बनी रही, शहबाज के साथ दिक्कतों को देखकर पुतिन को हंसी आ गई थी। 2022 का वीडियो देखिए... पुतिन से हाथ मिलाने को बेताब थे शहबाज इससे पहले शरीफ, पुतिन का ध्यान आकर्षित करने और उनसे हाथ मिलाने के लिए भी आतुर देखे गए थे। SCO समिट की रविवार को औपचारिक फोटो सेशन के बाद पुतिन और जिनपिंग साथ-साथ बाहर निकले। तभी पीछे से अचानक पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ आगे आए और पुतिन की ओर हाथ बढ़ा दिया। जिनपिंग ने इसे इग्नोर कर दिया, लेकिन फिर पुतिन वापस लौट कर शरीफ से हाथ मिलाया। PAK पीएम ने भारत-रूस दोस्ती की तारीफ कीशरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत और रूस के रिश्तों का सम्मान करता है, लेकिन साथ ही मास्को के साथ मजबूत रिश्ते भी बनाना चाहता है। शरीफ ने पुतिन को शानदार नेता बताया और उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। इसके बाद शहबाज शरीफ और पुतिन दोनों चीन में आयोजित एक बड़ी सैन्य परेड में शामिल हुए। यह दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार की 80वीं सालगिरह पर आयोजित की गई थी। पुतिन ने बीजिंग में कई राजनयिक बैठकों में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको से भी मुलाकात की। ------------------------------------------ पुतिन से बात करते रहे मोदी:बगल में खड़े पाकिस्तानी PM शहबाज टकटकी लगाए देखते रहे; SCO समिट की 10 PHOTOS चीन में तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दूसरे दिन सोमवार को दुनिया के बड़े नेता अपनी बात रखने पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक साथ नजर आए। तीनों नेताओं ने काफी देर तक बातें कीं। एक पल ऐसा भी आया, जब मोदी और पुतिन बात करते हुए गुजर रहे थे और पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ उन्हें टकटकी लगाए देख रहे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें...