एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा जांच अक्सर कड़ी होती है, लेकिन कभी-कभी यह बेहद अजीब हालात भी पैदा कर देती है. हाल ही में ऐसा ही एक वाकया 29 वर्षीय न्यूयॉर्क की महिला लाना मैडिसन (Lana Madison) के साथ मैक्सिको सिटी एयरपोर्ट पर हुआ.