महिला ने दिया 'पत्नी पद' से इस्तीफा, पति ने झट किया मंजूर, पर रख दी ये शर्त

Wait 5 sec.

Wife-Husband Viral Video: पति-पत्नी की बातचीत का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें महिला 'पत्नी पद' से इस्तीफा देती है और पति मजाकिया अंजाद में इसे मंजूद भी कर लेता है. लेकिन इसके साथ ही एक अजीब शर्त रख दी. जिसने वीडियो को दिलचस्प बना दिया है. इसी वजह से यह वायरल हुआ है. 2500 से ज्यादा शेयर हो चुका है.