Most Wanted Gangster Manpal Badli Arrested: कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली को कंबोडिया से डिपोर्ट कराकर भारत लाया गया है। सात लाख का इनामी यह बदमाश 2018 से फरार था और विदेश से गैंग चला रहा था। हत्या, हत्या के प्रयास और फिरौती जैसे गंभीर मामलों में उसकी तलाश थी। STF ने एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया।