''पानी में गए पैसे'', डाकघर में घुसा पानी, नकदी-बचत प्रमाणपत्र और दस्तावेज सब भीगकर बर्बाद; VIDEO

Wait 5 sec.

डाकघर जैसी संस्था, जिसे आमतौर पर सबसे सुरक्षित माना जाता है, वहां इस तरह की लापरवाही और संकट ने लोगों को चौंका दिया है। कर्मचारियों को खुले में गीले नोट और दस्तावेज सुखाते देखा गया। यह एक ऐसा दृश्य था जो किसी सरकारी तंत्र की असफलता को उजागर करता है।