चीन की विक्ट्री डे परेड में रूस और उत्तर कोरिया के नेता भी नजर आए. ये तीनों देश कभी खांटी कम्युनिस्ट माने जाते थे, लेकिन फिर कई बदलाव हुए. अमेरिका से होड़ में रूस का मॉडल बदल गया. बीजिंग में कम्युनिज्म विद चाइनीज कैरेक्टर आ गया. उत्तर कोरिया में अब भी ये विचारधारा है लेकिन तानाशाही की छौंक के साथ.