Asia Cup 2025 : 3 भारतीय खिलाडी कौन जो एशिया कप में साबित हो सकते हैं X-Factor, एक के नाम तो 4 शतक

Wait 5 sec.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए गुरुवार को दुबई के लिए रवाना हो सकती है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है, इसके बाद 14 को पाकिस्तान के साथ बड़ा मुकाबला है. कप्तान के साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भारत के मैच विनर प्लेयर्स साबित हो सकते हैं.अभिषेक शर्मा पर तेज शुरुआत की जिम्मेदारी2024 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा अभी टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. ये पारी उन्होंने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. बहुत कम समय में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है, जिसमें आईपीएल का प्रदर्शन भी शामिल है. वह निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं. एशिया कप 2025 से पहले उन्होंने 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं. वह 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने 46 चौके और 41 छक्के लगाए हैं.तीसरे नंबर पर तिलक वर्माबाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, वह आते ही बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. उन्होंने अभी तक 25 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 155.07 की स्ट्राइक रेट से 749 रन बनाए हैं. वह 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 61 चौके और 43 छक्के जड़े हैं. तिलक का टी20 में हाईएस्ट स्कोर 120 रन का है. उनकी अच्छी बात ये हैं कि वह अच्छी गेंदों को सम्मान भी देते हैं. वह एशिया कप में भारत के मैच विनर साबित हो सकते हैं.कप्तान सूर्यकुमार यादव साबित होंगे X-फैक्टरकप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं, वह मिडिल आर्डर को मजबूत करते हैं. टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर सूर्या चारों दिशाओं में शॉट्स लगाने का दमखम रखते हैं. उन्होंने भारत के लिए 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2598 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 167.07 का है. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 4 शतक जड़े हैं. उनसे आगे रोहित शर्मा (5) और ग्लेन मैक्सवेल (5) हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने टी20 में 146 छक्के और 237 चौके जड़े हैं.