Rajasthan News Update: गृह विभाग ने राजस्थान में पाँच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं. डॉ. तेजपाल सिंह शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण), किशोर सिंह चौहान सिरोही, दीपक गर्ग रिंगस (सीकर), राकेश कछवाल SSB जयपुर ग्रामीण और सरिता बडगूजर एडिशनल DCP ट्रैफिक नॉर्थ जयपुर बनाई गई हैं.