चीन से पीएम मोदी के वापस आते ही पुतिन ने शहबाज़ शरीफ़ से जो कहा, क्या वह भारत की टेंशन बढ़ाएगा

Wait 5 sec.

सोवियत नेता निकिता ख़्रुश्चेव 1955 में जब श्रीनगर पहुँचे थे तो उन्होंने पाकिस्तान को ग़ुस्से में कहा था कि आज तक किसी देश ने ये नहीं कहा कि हमें क्या करना चाहिए और किसे दोस्त बनाना चाहिए. पाकिस्तान ऐसा कैसे कह सकता है? लेकिन अब ना सोवियत यूनियन है और ना ही ख़्रुश्चेव हैं.