CG Crime: रायपुर में नकली महिला पुलिस बन छात्राओं को बंधक बनाकर मारपीट, 1.50 लाख के सामान की लूट

Wait 5 sec.

रायपुर के कमल विहार में छात्राओं को बंधक बनाकर सामूहिक मारपीट और लूट क मामला सामने या है। हिश्ट्रीशीटर आरोपी पूजा सचदेव से गैंग के साथ मिलकर मारपीट और डेढ़ लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों की चंगूल से छूटकर पीड़ितो ने मुजगहन थाना में शिकायत दर्ज कराई है।