ममलेश्वर लोक का विरोध : ओंकारेश्वर में दुकानें, होटल, ऑटो-टेंपो का संचालन ठप, तीन दिन के ऐच्छिक बंद का आव्हान

Wait 5 sec.

Mamleshwar Lok: ममलेश्वर लोक के लिए ब्रह्मपुरी क्षेत्र से मकान, दुकान और आश्रमों को हटाने के प्रस्ताव के विरोध में तीन दिन ओंकारेश्वर में ऐच्छिक बंद का निर्णय लिया है। ओंकारेश्वर के स्थानीय नागरिकों ने सोमवार से ओंकारेश्वर में तीन दिन दुकान, ऑटो और नाव संचालन बंद की घोषणा से प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है।