महाराष्ट्र की ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण’ योजना की e-KYC समस्या को देखते हुए सरकार ने अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है। भारी बारिश, तकनीकी दिक्कतों और नेटवर्क समस्याओं के कारण लाखों महिलाएँ समय पर KYC नहीं कर सकीं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि बिना e-KYC किस्त जारी नहीं होगी।