Indian Railways: धौलपुर से बीना के बीच रेलवे ट्रैक पर कवच सिस्टम का काम शुरू, हर 10 किमी पर लगेंगे टावर

Wait 5 sec.

Kavach System: झांसी मंडल में धौलपुर से बीना के बीच 315.66 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग पर एआई आधारित कवच स्थापित कर इसे इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इसके लिए करीब 40 लांग टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) टावर स्थापित किए जाएंगे। कवच 4.0 भारतीय रेलवे की स्वदेशी और विश्व स्तरीय स्वचलित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है। इससे टक्कर की आशंका समाप्त होगी।