जनवरी के महीने में यूरेशियन ग्रिफिन प्रजाति का गिद्ध सतना जिले के नागौद गांव में घायल अवस्था में मिला था। MP Forest Department की टीम इसे उपचार के लिए भोपाल ले आई। वहां वन विहार में उपचार के बाद 29 मार्च को हलाली डैम क्षेत्र से इसे आजाद किया गया। यहां से वो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान होता हुआ मई में कजाकिस्तान पहुंचा और फिर वापस लौटा।