छत्तीसगढ़ का 'राष्ट्रपति भवन' डॉ. राजेंद्र प्रसाद से जुड़ीं हैं इसकी यादें; जानें क्या है इसकी कहानी

Wait 5 sec.

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित पण्डोनगर गांव में एक भवन है, जिसे 'राष्ट्रपति भवन' कहा जाता है। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेद्र प्रसाद अपने सरगुजा दौरे के दौरान पंडो जनजाति के लोगों के मिले थे। उस समय डॉ. राजेद्र प्रसाद इसी भवन में रुके थे, तब से इसे राष्ट्रपति भवन कहा जाता है।