छत्तीसगढ़-बस्तर के कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को आंध्र प्रदेश के मारेदुमिल्ली जंगल में सुरक्षा बलों ने उसकी पत्नी राजे और 4 साथियों के साथ मार गिराया। हिडमा कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था और उसके मारे जाने को नक्सलवाद की ‘ताबूत में आखिरी कील’ माना जा रहा है।