ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में पहली बार दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी केनेडी सिंड्रोम का मामला सामने आया है। 48 वर्षीय मरीज पिछले दो वर्षों से हाथ-पैरों में कमजोरी, बोलने और निगलने में परेशानी जैसे लक्षणों से जूझ रहा था, जिसे वह सामान्य कमजोरी समझकर नजरअंदाज करता रहा। हालत बिगड़ने पर जब वह अस्पताल पहुंचा, तो न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने विस्तृत जांच शुरू की।