Shamir Tandon ने अपने interview में Ent Live को बताया की ये decision काफी risky था corporate field छोड़ कर इसमें आना और preparatory stage से दोबारा start करना। जब आप success पे नहीं होते तो लोग आपको उतनी importance नहीं देते और इसी thought ने मेरा mindset change किया और फिर मैंने अपने passion को follow करने के बारे में सोचा।Lata ji और Asha ji को discuss करते हुए उन्होंने कहा की उन्हें replace नहीं कर सकता कोई। जब Asha ji ke बड़े बेटे की death हुई तो लोगों ने मेरी photo लगा दी उनके बेटे की जगह उन्हें लगा की मैं ही उनका बेटा हूं। वो सिर्फ ये proof करने fever के साथ studio आयी की कहीं किसी को ये न लगे कि वो एक new comer music director को परेशान कर रहीं हैं।