MP: खंडवा के सिहाड़ा गांव पर वक्फ बोर्ड के दावे के खिलाफ आज ट्रिब्यूनल में जवाब पेश करेगी पंचायत

Wait 5 sec.

पूरे सिहाड़ा गांव की जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति बताया था। इस मामले में पंचायत की ओर से मंगलवार को मप्र स्टेट वक्फ ट्रिब्यूनल भोपाल में जवाब पेश किया जाएगा। इस पूरे विवाद की शुरुआत उस समय हुई थी, जब ग्राम सिहाड़ा स्थित दरगाह के आसपास अतिक्रमण और तार फेंसिंग के खिलाफ पंचायत ने दरगाह कमेटी को नोटिस भेजा था।