रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरपाली में मंगलवार 18 नवंबर को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के ही युवक भीखम पटैल ने पड़ोसी के घर में प्रवेश कर बुजुर्ग रत्थूराम पटैल, उनकी पत्नी और बेटी पर पत्थर से हमला बोला। इस हमले में रत्थूराम और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।