शिवराज सरकार में जो IAS दोषी... वो अब बन गए निर्दोष, कमिश्नर की दो रिपोर्ट पर बवाल, शिवराज ने कहा था- बख्शेंगे नहीं

Wait 5 sec.

सतना में 40 एकड़ जमीन के कथित घोटाले में विपक्ष की सरकार में जिस अफसर पर गाज गिरी थी, वही अफसर सत्ता बदलने के बाद आरोपों से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया। 2012 बैच के आइएएस अजय कटेसरिया, जिन्हें शिवराज सरकार ने ‘प्रथम दृष्टया दोषी’ मानते हुए चार्जशीट थमा दी थी, अब उन्हें ‘पूरी तरह निर्दोष’ बताया है।