व्हाइट हाउस दौरे पर पहुंचे सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को 9/11 पीड़ित परिवारों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे 9/11 और खशोगी हत्या पर सवाल पूछे गए। MBS ने कहा कि लादेन ने दो देशों के रिश्ते तोड़ने की साजिश के तहत सऊदियों का इस्तेमाल किया था।